मुरादाबाद, अक्टूबर 14 -- विधानपरिषद चुनाव में भाजपा सपा में शह मात का खेल शुरू हो गया है। एक साल बाद चुनाव है पर मोहरे अभी से फिट करने शुरू कर दिए हैं। मुरादाबाद से मेरठ तक भाजपा ने पिछले चुनाव में जो विधान परिषद की सीटें जीतीं उन पर चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। सपा कांग्रेस भी भाजपा से सीटें छीनने के लिए तानाबाना तैयार कर रही है। मुरादाबाद की शिक्षक विधायक की एक सीट और मेरठ में स्नातक व शिक्षक विधायक की एक एक सीट की जिम्मेदारी मुरादाबाद के एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त को दी गई है। उन्होंने दौरा भी शुरू कर दिया है। संगठन के लिहाज से भी को क्षेत्र बांट दिए गए हैं। इसबार भाजपा के साथ रालोद भी है। भाजपा ने सभी सीटों पर गठबंधन के नेताओं से भी संपर्क साधा है। मुरादाबाद बरेली सीट से स्नातक विधायक डा. जयपाल सिंह व्यस्त को तीन सीटें जिताने ...