बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो प्रतिनिधि। नया मोड़ में रविवार को झामुमो जिला कमेटी ने केन्द्र सरकार की असंवैधानिक विधेयक के विरोध में पुतला दहन किया। साथ ही केन्द्र सरकार की असंवैधानिक विधेयक के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी। जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय संविधान के उस मौलिक सिद्धांत का उल्लंघन करता है। जिसके तहत दोष साबित होने तक आरोपी निर्दोष होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और अपने राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह विधेयक जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों से विमुख कर जनता के जनादेश का अपमान करता है। बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि इस विधेयक का दुरुपयोग कर किसी भी जनप्रतिनिधि को 30 दिनों से अधिक समय के लिए न्यायिक हिरा...