पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधान परिषद सत्तारूढ़ दल के उपनेता प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को जिले के दो प्रमुख भाजपा नेताओं के परिजनों के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। सर्वप्रथम प्रो. डॉ. गुप्ता ने जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राहुल कुमार सिंह के निवास स्थान वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा यह दुखद घटना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। इसके पश्चात प्रो. डॉ. गुप्ता ने भाजपा पूर्णिया के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बेनी प्रसाद पाटोदिया के निधन पर उन...