रांची, नवम्बर 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से व्यापक जनसंपर्क और पदयात्रा अभियान का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया। केशव महतो कमलेश ने कहा कि घाटशिला रामदास सोरेन की कमी महसूस कर रहा है। उनका संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब जनता उनके बेटे सोमेश सोरेन को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजे। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। यह सरकार सिर्फ धर्म और समुदाय के नाम पर समाज को बांटती है, जबकि महागठबंधन की सरकार जनता के अधिकार, सम्मान, रोजग...