बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा लेकर अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद पहुंचे। उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा संविधान ही नहीं, लोकतंत्र की भी दुश्मन है। शहर के शुकुल कुआं में पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बदौसा क्षेत्र के तुर्रा गांव में जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार मनुवादी और बड़े उद्योग पतियों के इशारों पर चलने वाली सरकार है। कहा कि 2027 की तैयारी में अभी से जुट जाओ । भाजपा की सरकार हटेगी तभी देश और प्रदेश का भला हो सकता है । कहा कि पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है। अपराध और अपराधी लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में हुए चुनावों में किस तरह से धांधली की गई है । बिहार चुनाव के दौरान भाजपा के मंत्री दौड़ाए गए हैं, लोग प्रच...