मुरादाबाद, फरवरी 12 -- समाजवादी पार्टी ने बुधवार को विधानसभा कांठ के गाँव पैगम्बरपुर में पीडीए की पंचायत का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कमाल अख़्तर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जुगल किशोर शामिल हुए। विधायक कमाल अख़्तर ने पीडीए पंचायत में कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनाने को लेकर पीडीए के तहत पंचायत का आयोजन जिलेभर में किया जा रहा है। इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वर्तमान सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर रही है, विधायक कमाल अख़्तर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जुगल किशोर ने कहा कि पीडीए पंचायत से हम प्रदेश के हर नागरिक को यह सूचित करें...