दुमका, दिसम्बर 15 -- दुमका। दुमका में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डंगालपाड़ा में रविवार को संगठनात्मक विषयों को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने की। बैठक में संगठन पर्व के तहत चुनाव प्रक्रिया पूरी करते हुए मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की विधिवत घोषणा की गई। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने तथा कार्यकर्ताओं को संगठित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में दुमका जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर एवं जिला चुनाव सह अधिकारी बबलू मंडल की उपस्थिति रही। दुमका जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने दुमका, जामा एवं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की घोष...