हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार। शिवालिक नगर में शुक्रवार को भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक हुई। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के संयोजन में पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि नवनियुक्त टीम पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगी। साथ ही पार्टी की रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान, अंशुल शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, गौरव कपिल, मंडल मंत्री निशा मलिक, अंशिका मिश्रा, गौरव रौतेला, कार्यालय मंत्री भानु प्रताप सिंह, मीडिया संयोजक गौरव गुजर, मंडल आईटी सेल संयोजक प्रणय चौरसिया, सोशल मीडिया प्रभारी संचित डागर और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...