मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- औराई, एसं। बिहार सहित भाजपा शासित राज्यों में अघोषित आपातकाल है। नीतीश कुमार 20 साल तक सत्ता में बने रहने के बावजूद प्रदेश में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी व पलायन पर काम नहीं कर सके। ये बातें राम जेवर उच्च विद्यालय औराई के प्रांगण में सोमवार को विस क्षेत्र से आप प्रत्याशी शिव शंकर गुप्ता के समर्थन में चुनावी सभा में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कही। उन्होंने बिहार में एनडीए के शासनकाल में 71000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। कहा कि दिल्ली में आप ने अपने शासनकाल में अद्वितीय कार्य किए। सड़क, विद्यालय बनवाने के साथ बिजली व बसों के किराये समेत अनेक रियायतें दीं। कहा कि भाजपा ने वोट चोरी के माध्यम से आप को सत्ता से हटाने का काम किया है। बिहार जयप्रकाश बाबू की भूमि है। यहां अमन, शांति के लिए आप को सत्ता में लान...