भोपाल, अप्रैल 27 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ भोपाल के नार्मदीय भवन में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। कहा कि इस पर त्वरित गति से काम किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सरकार सरकारी कर्मचारियों का चिंता करती है। बीते समय हमने यात्रा भत्ता, अव्यवसायिक चिकित्सा भत्ता, अनुग्रह भत्ता, दोहरा कार्य भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए सरकारी कर्मचारियों की 8-10 साल पुरानी मांगे पूरी की थी। हम लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के काम की दक्षता को लेकर प्रेरित करते हैं तो उनके हितों के लिए भी ध्यान रखते हैं। सीएम ने कहा कि हमें इस बात का...