हरिद्वार, नवम्बर 18 -- रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मंगलवार को विधानसभा रानीपुर के टिहरी विस्थापित क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण काम का शुभारंभ किया। करीब 46 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग सड़क का पुनर्निर्माण काम करेगा। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर कोतवाली मार्ग, भेल सेक्टर तीन शापिंग सेंटर, पीएसी गेट से सुभाष नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण चौड़ीकरण काम का शुभारंभ किया गया है। कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा शासन में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों, विभिन्न श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधियों, नगरपालिका सभासदों और बड...