अलीगढ़, मई 27 -- कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगी पीड़ितों की लडाई, उपलब्ध कराएगी अधिवक्ता कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अलीगढ़ पहुंचकर मेडिकल में भर्ती घायलों को देखा गोकशी के शक में चार युवकों को पनेठी के पास मारापीटा गया था अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता गोकशी के शक में मारपीट की घटना में सियासत गरमा रही है। मंगलवार को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कालेज में उपचाराधीन घायलों के हालचाल लेने पहुंचा। सांसद इमरान मसूद, पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली समेत आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता और अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखाया कि पाकिस्तान कैसे धर्म के नाम पर मासूमों की जान लेता है। लेकिन अलीगढ़ जैसी घटनाएं बता रही हैं कि भारत को भी उसी रास्ते पर जबरिया धकेला ...