छपरा, अक्टूबर 16 -- परसा में भी तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र सोनपुर , संवाद सूत्र। अनुमंडल के सोनपुर व परसा विधान सभा क्षेत्र में आगामी छह नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया की रफ्तार में तेजी आई है। नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन गुरुवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए एनडीए और महागठबंधन के अलावा पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जबकि परसा विधान सभा के लिए भी तीन प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी स्निग्धा नेहा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह , महागठबंधन प्रत्याशी प्रो. रामानुज प्रसाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से धर्मवीर कुमार के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे...