शामली, सितम्बर 7 -- भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गत शुक्रवार देर रात्रि शहर के वर्मा मार्किट के बाहर देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे हैं स्वदेशी जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान संयोजक वैभव गोयल ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का नारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है। कार्यक्रम संयोजक नीरज संगल, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी द्वारा अभियान की शुरुआत करते हुए व्यापारी व आम जनमानस को आमंत्रित किया गया। स्वदेशी जागरण हस्ताक्षर अभियान में चेयरमैन अरविंद संगल मुख्य अतिथि रहे। जिन्होंने हस्ताक्षर कर लोगों को स्वदेश के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि विदेशी कंपनियांें के कारण देश का व्यापार प्रभावित होता है। इसलिए स्वदेशी अपनाना चाहिए। इस अवसर पर अमित मित्तल, सभासद रोबिन गर्...