सासाराम, सितम्बर 16 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कुबेर राइस मिल परिसर में भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यायसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। बैठक ि संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र पाठक ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव लाभ पहुंचाना था। बैठक में वक्ताओं ने विशेष रूप से वस्तु एवं सेवा कर में की गई कटौती का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे और मझोले व्यापारियों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों, किसानों और गरीबों केमएलसी जीवन कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्...