मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- बुढ़ाना। भाजपा के विधानसभा सम्मेलन में घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार के नारे के साथ वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। कस्बे के शंकर पैलेस में आयोजित सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी से व्यापारियों व आम जनता को होने वाले लाभ से अवगत कराया। इसके साथ ही भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, श्यामपाल भाईजी, जितेंद्र त्यागी, विनीत कात्यायन, सुरेन्द्र देव शर्मा, प्रमोद कश्यप, प्रमेश सैनी आदि मौजूद रहे। सम्मेलन के बाद राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल युवा नेता हिमांशु संगल के आवास पर भी पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...