भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शनिवार की अपराह्न 4 बजे एनडीए के भाजपा विधि प्रकोष्ठ, जदयू विधि प्रकोष्ठ एवं लोजपा आर के विधि प्रकोष्ठ के से जुड़े अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसमें भागलपुर एवं पूरे बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत एवं जनता के समर्थन के लिए, एनडीए के सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई दी गई। जनता को धन्यवाद दिया गया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार समेत सभी प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, लोजपा आर के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आमिष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...