मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रतिनिधियों के सम्मान में गुरुवार को बार लाइब्रेरी कक्ष में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक अशोक कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल सिंह, संजय ओझा, जिला संयोजक पूर्वी आनंद कुमार व पश्चिमी मनोरंजन शाही का अभिनंदन किया गया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह को भी अंगवस्त्र एवं बुके व फूल माला देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष संगीता शाही, भारत भूषण, शैलेन्द्र कुमार, आशा झा, लता पूनम, श्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, रूबी राय, सुनील श्रीवास्तव, रिचा स्मृति, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, गोपाल झा, कल्याणी कपूर व अन्नु कुमारी मौजूद थी।

हिंदी हिन्द...