नई दिल्ली, मार्च 13 -- बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की गाड़ी और ट्रैक्टर में बीते रात जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बाल-बाल बच गईं। घटना नालन्दा की है , जहां बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर जहाना गांव के समीप यह घटना हुई है। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली कि ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी बिंद थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उनके दो घायल अंगरक्षकों को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। दोनों अंगरक्षक की पहचान गोलू कुमार सिंह व रेपन कुमार के रूप में की गई है। दोनों अंगरक्षक की देखभाल को लेकर अपने खु...