कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एक्सीडेंट के एक 14 साल पुराने मामले में गवाही देने न आने पर सीजेएम सूरज मिश्रा ने गोविंद नगर भाजपा विधायक के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। वर्ष 2011 में बेनाझाबर में एक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसकी एफआईआर भाजपा विधायक ने स्वरूप नगर थाने में कराई थी। मुकदमे में भाजपा नेता के बयान दर्ज होने है। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने 9 फरवरी 2011 को स्वरूप नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बेनाझाबर के पास एक टेंपों में आगे की सीट पर उनका रिश्तेदार पुनीत ढिमरी बैठा था। आकाशवाणी बेनाझाबर के पास पीछे से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट पुनीत बुरी तरह से घायल हो गए थे। मौके पर उनकी मौत हो गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस पर उ...