देहरादून, अक्टूबर 10 -- यूकेएसएसएससी की विवादित स्नातक स्तरीय परीक्षा के मामले में नया मोड़ आया है। शुक्रवार को भाजपा के आठ विधायकों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर परीक्षा को निरस्त करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने युवाओं के हित में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। 21 सितंबर को हुई इस परीक्षा में हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर का एक अंश आउट हो गया था। तब से बेरोजगार इस परीक्षा को रदद कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। अपराह्न करीब तीन बजे भाजपा विधायक खजान दास, दिलीप सिंह रावत, विनोद कंडारी, बृज भूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, रेणु बिष्ट और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए सभी ने कहा कि यु...