सीतापुर, जून 24 -- रेउसा, संवाददाता। सेवता विधानसभा से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी का मंगलवार को थानगांव पुलिस पर भड़क गए। बूथ अध्यक्ष किसी मामले में पांच हजार दे रहा था, उसे दस हजार मांगने की बात को लेकर कार्यकर्ताओं संग पहुंचे विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। इसे लेकर उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की लापरवाही को लेकर थानगांव थाने में पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। थाने में हुई बातचीत का वीडियो भी विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में विधायक कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि अमरजीत मौर्या भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष है और मंडल का पदाधिकारी है। उससे पुलिस कह रही है कि कुछ खर्चा करो तो करा दें। तो अगर भाजपा का बूथ अध्यक्ष खर्चा करेगा तो फिर कैसे चलेगा। वह पांच ह...