प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ में रविवार को बरखेड़ा पीलीभीत के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद का महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक हुआ। निर्मल अखाड़े की छावनी में प्रवक्तानंद समेत दो संतों को महामंडलेश्वर की जिम्मेदारी दी गई। अक्रिय धाम खमरिया पीलीभीत के पीठाधीश्वर स्वामी प्रवक्तानंद 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। निर्मल अखाड़े के कोठारी संत जसविंदर सिंह ने बताया कि गुजरात की स्वामी गीता हरि का भी महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया गया है। गांधीनगर गुजरात में त्रिलोकनाथ वात्सल्य वाटिका नाम से आश्रम चला रहीं स्वामी गीता हरि बचपन से ही संत परंपरा से जुड़ी हुई हैं। समारोह में निर्मल अखाड़े के श्रीमहंत स्वामी ज्ञान सिंह, सांसद उन्नाव और महामंडलेश्वर साक्षीजी महाराज, महंत जसविंदर सिंह शास्त्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...