संवाददाता, अक्टूबर 5 -- 'अरे लगता है जैसे सारे संसार का बड्डे है...आज मेरे यार का बड्डे है' तेज म्युजिक संग बजते इस गीत के साथ ही भाजपा के सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति बीच सड़क कार के बोनट में अपने समर्थक के जन्मदिन का केक काटते हुए सोशल मीडिया में वायरल हो गए। एक मिनट का यह वीडियो इस वक्त चर्चा में है। इस दौरान समर्थकों ने जमकर ठुमके लगाए। हवा में खूब स्प्रे उड़ाया, आतिशबाजी की और आखिरी के सेकेंड में कार के बोनट में खड़े होकर रुपए भी लुटाए गए। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की 'लाइव हिन्दुस्तान' पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन एक मिनट के इस वीडियो ने भाजपा विधायक डॉ.मनोज प्रजापति को सोशल मीडिया में चर्चा में ला दिया। इससे पहले सदर विधायक बंद पुल से अपनी कार को निकालते हुए सोशल मीडि...