कन्नौज, जुलाई 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने नगर के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इसके साथ लर्निंग वाई डूइंग लैब का भी अवलोकन किया। जन्मदिन समारोह में विधायक अर्चना पांडेय ने बच्चों के साथ केक काटा और उनके साथ खुशी के पल साझा किए। बच्चों ने गीत गाकर और तालियां बजाकर विधायक का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अर्चना पांडेय ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना और उनकी खुशी में शामिल होना, उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह लैब बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ेगी और आधुनिक तकनीक के माध्यम से उनकी सीखने...