गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो ने गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पूरे एक वर्ष तक गढ़वा विधानसभा की जनता को निराश किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि विधायक के कार्यकाल के शुरुआती एक साल में गढ़वा में विकास कार्य पूरी तरह ठप रहे, न कोई नई योजना धरातल पर उतरी और न ही जनता को उनके प्रतिनिधि होने का लाभ मिल पाया। झामुमो का आरोप है कि विधायक ने जनता से दूरी बना ली और क्षेत्र की समस्याओं को समझने-सुलझाने की बजाय व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी है। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर विधानसभा पहुंचे विधायक तिवारी ने अपने वादों पर कोई काम नहीं किया। गढ़वा के ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथास्थिति बनी हुई है ले...