नई दिल्ली, फरवरी 27 -- दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद फिलहाल दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है, जिसमें गुरुवार को विधायक नीलम पहलवान ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने का प्रस्ताव रखा और दावा किया कि मुगलों ने इसका मूल नाम बदल दिया था। इसके साथ ही मुस्तफाबाद के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर 'शिवपुरी' या 'शिवविहार' रखने की मांग की है। अब इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और मुस्तफाबाद सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे आदिल अहमद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि यह मुद्दों से भटकाने की राजनीति है और नए विधायक अपने वादे नहीं निभा पा रहे हैं तो ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते ...