बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- भाजपा विधायक डॉ. सुनील के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी अबीर-गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न फोटो : जश्न : बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील के मंत्री बनने के बाद घर के बाहर खुशी मनाते लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार को राज्य सरकार में मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खुशी व्यक्त की। उन्होंने इसे बिहार और जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री पद की नई जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी और डॉ. सुनील के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ आम जनता को मिलेगा। डॉ. सुनील कुमार के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मोहल्ले में जश्न का माहौल रहा। समर्थकों और स्थानीय लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशी मनाई। लोगों ने कहा कि वे लंबे...