उन्नाव, सितम्बर 19 -- सुमेरपुर। भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर गांव पहुंचे भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल के बेटे परिमल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान कीरतपुर ग्राम प्रधान शानू अवस्थी व छांछीराईखेडा ग्राम प्रधान अभिषेक वर्मा ने दोनों ग्राम सभाओं को जोड़ने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या से अवगत कराया। ग्राम प्रधानों ने बताया कि बारिश में उनकी ग्राम सभाओं के लोगों को इस रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में कई ग्रामीण इस रोड पर गिरकर चोटिल भी हुए हैं। वहीं छांछीराईखेडा ग्राम प्रधान अभिषेक वर्मा ने सुमेरपुर से रघुनाथखेड़ा जाने वाले मार्ग के किनारे को भरवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय स्कूली बसों समेत अन्य वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग के किनारे प...