हरिद्वार, नवम्बर 19 -- हरिद्वार में ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद बच्चों को नाश्ते में एक्सपायरी डेट के चिप्स बांटे जाने का मामला सामने आया है। नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग और प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कम से कम 250 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाजपा विधायक मदन कौशिक, मेयर किरन जैसल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद बच्चों को नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए, लेकिन कई बच्चों को एक्सपायरी डेट के चिप्स के पैकेट मिले। बच्चों और शिक्षकों ने इसकी जानकारी दी तो हालात बिगड़ने लगे। इसी दौरान एक्सपायरी चिप्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुराने प...