कन्नौज, अक्टूबर 27 -- विशुनगढ़, संवाददाता। दीपावली पर कस्बे में आतिशबाजी खरीदने के दौरान दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे इस मामले में जहां थाने पर हंगामा हुआ था उसको लेकर पुलिस ने 10 को नाम जात करते हुए 200 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी वहीं एक पक्ष में भी पूर्व प्रधान पुत्र समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय की पहल पर आखिरकार दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। विष्णुगढ़ कस्बे में नीलू खटीक पुत्र लालाराम व रैपुरा गांव निवासी पूर्व प्रधान पुत्र अखिलेश राजपूत के बीच दीपावली पर आतिशबाजी बाजार में जमकर संघर्ष हो गया था। मारपीट में कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। इस मामले में जहां पुलिस की तरफ से 10 लोगों को नामजद करते हुए 200 अन्य अज्...