हरदोई, जुलाई 19 -- हरदोई। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ यात्रियों द्वारा एक फौजी सिपाही से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने तंज कसा है। विधायक ने लिखा है कि सब लोग जय भोले बोलो। इसको निंदनीय और गुंडागर्दी न कहें वरना नाराज हो जाएंगे, ये हमारी भविष्य की 'शिव आर्मी है। सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहने वाले विधायक ने हाल ही में परिषदीय विद्यालयों को बंद करने पर सरकार पर तंज कसा था। कहा था जितने स्कूल बंद होंगे उतने ही बूथों पर भाजपा कमजोर होगी। जनपद में पूर्व में भी अपनी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...