कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार कोढ़ा प्रखंड के कोलासी मिलन चौक से शिवाडीह होते हुए सोनबरसा तक जाने वाली सड़क का विधायक कविता पासवान एवं जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की और विधायक का आभार प्रकट किया। शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक कविता पासवान ने कहा कि वर्षों से ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। अब यह सपना साकार हो रहा है। इस सड़क के बनने से न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क...