पटना, नवम्बर 19 -- भाजपा विधानमंडल दल के नेता सम्राट चौधरी तो उपनेता विजय कुमार सिन्हा बनाए गए हैं। पार्टी ने फिर इन दोनों नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दोनों नेताओं के नाम की घोषणा की। बुधवार को नाम का एलान होते ही पार्टी प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। दोनों नेताओं को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी 89 नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों का आना सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो गया था। 11.30 बजे बैठक शुरू हुई। हालांकि केशव प्रसाद मौर्य भी साढ़े नौ बजे पार्टी कार्यालय पहुंच गए थे। विधायक दल क...