लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पूरे प्रदेश के साथ साथ इस बार हम जिले के लिए भी अलग अलग से घोषण पत्र जारी करेंगे। उन्होंने भाजपा के सफाये का दावा करते हुए कहा कि इस सरकार के मंत्री व विधायक भी पुलिस से परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा वाले शहीदों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे। यादव ने सोमवार को इंजीनियर्स डे पर आयोजित समारोह में पत्रकारों से यह बातें कहीं। अखिलेश यादव से पूछा गया कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक क्रिकेट मैच में भाजपा के नेता पाक खिलाडि़यों के साथ कहकहे लगा रहे थे। क्या यह मुकाबला होना चाहिए था? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहलगाम हमले के शिकार हुए लोगों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे। विदेश नीति से जुड़े मामले बेहद संवेदनशील होते हैं। यह सवाल मुझसे ...