जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रचार करने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी में पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नकली लोगों को घाटशिला उपचुनाव में भेजा गया है और यहां यह नकली भाजपाई घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं। यहां की जनता ने रामदास सोरेन को जीताकर मंत्री बनाया था। जीते जी उन्होंने कई बार मुझसे मुसाबनी आने की बात कही थी, लेकिन आज-कल करते उनके साथ आ नहीं पाया। वे जब इस दुनिया में नहीं हैं, तब मेरा यहां आना हुआ। मंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में हाल ही में भाजपा की चुनावी सभा हुई, उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वहां भीड़ तो कम थी लेकिन वहां बुलडोजर खड़े कर दिए गए थे। मंत्री ने कहा कि बुल...