नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सीटों के बंटवारे की स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी है। अखिलेश भाजपा वाले फॉर्मूले से बीजेपी को ही हराना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बंटवारे को लेकर कोई इंडिया गठबंधन में सवाल सीट का नहीं जीत का रहेगा। जो पार्टी भाजपा के खिलाफ सीट जीत सकती है, वह लड़ेगी, उसी को लड़ाया जाएगा। लोकसभा चुनाव में भी हमने ऐसा ही किया था। उसका परिणाम सामने रहा। भाजपा अब यूपी में दूसरे नंबर की पार्टी है। अखिलेश ने लखनऊ में मंगलवार को कहा कि हम लोग अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं। जब इंडिया गठबंधन बना था, तब यह तय हुआ था कि जिस राज्य में जो क्षेत्रीय दल मजबूत होगा, भाजपा को हराने के लिए उसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए...