फरीदाबाद, फरवरी 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को तीन जनसभाओं में जाकर नगर निगम चुनाव प्रचार किया। उन्होंने मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के समर्थन में डबुआ सब्जी मंडी आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वायदे पूरा करती है, उन्हें पूरा करने में सबसे आगे हैं। उन्होंने नगर निगम चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। अलग-अलग जनसभाओं में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। देश उनकी एक आवाज पर खड़ा नजर आता है। मेयर व पार्षद के चुनाव में भी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकता के सूत्र को मजबूत बनाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। डबुआ सब्जी मंडी में मेयर प्रत्याशी प्रवीण...