जहानाबाद, जून 25 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी पर यादव समाज को दरकिनार करने और उपेक्षित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला एवं प्रदेश के नेता के द्वारा जानबूझकर कई केसों में फसाया गया एवं सीसीए लगाकर तबाह करने का काम किया गया है। इस स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी में जाकर हमने पूरी ईमानदारी से काम किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हमारे साथ बहुत ही अन्याय किया गया है। इस मौके पर कमलेश यादव, मंटू कुमार, सोनू कुमार, उज्जवल कुमार, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित...