लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में हारी प्रत्येक लोकसभा की विधानसभा सीटों पर 50 हजार वोट एसआईआर के बहाने कटवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि लेकिन उसकी उत्तर प्रदेश और बंगाल में दाल गलने वाली नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि राजनीतिक दलों के लिए एक एसओपी जारी करे और समय सीमा भी बढ़ाए। अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह वोट कटवाने का यही षडयंत्र बंगाल में भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और चुनाव आयोग सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर फोकस कर रहा है। यही दोनों राज्य सबसे अधिक टार्गेट पर है। बिहार चुनाव देखने के बाद पता च...