गंगापार, जुलाई 26 -- भारतीय जनता पार्टी देश में लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर आमादा है। देश एवं प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा संविधान के अनुसार काम नहीं करना चाहती। उक्त आरोप सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने आरक्षण दिवस के अवसर पर बाबूगंज में सपा द्वारा संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शनिवार को कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा संसद में पुलवामा, मतदाता पुनरिक्षण, किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं सहित आम जनमानस के किसी समस्यात्मक मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है। देश में पूंजीवादी ताकतों के बढ़ते प्रभाव को गंभीर बताते हुए सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इस समस्या का समाधान सिर्फ समाजवादी रास्ते पर चलकर ही पाया जा सकता है। उन्होंने डॉ लोहिया एवं धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के विचारों को आत्मसात क...