अलीगढ़, अप्रैल 12 -- फोटो.. निजी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर बरसे प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी, मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया राज्यसभा के रिकार्ड से रामजीलाल सुमन की बात हटाई, अब भाजपा इसको तूल दे रही अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। संविधान का बेड़ा गर्क कर रही है। एक निजी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए अखिलेश प्रेस से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है और मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया है। भाजपा को नफरत फैलाने व नकारात्मक सोच वाला करार देते हुए कहा कि आज बहन, बेटियां व महिलाएं उत्तर...