आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। बिहार प्रदेश रिक्शा-ठेला समिति की बैठक शहर के करमन टोला स्थित एक होटल में बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पांच सूत्री मांग पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मांगों को पूरा करने की मांग की गई।मुख्य मांगों में रिक्शा ठेला चालकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करने,पूरे बिहार में रिक्शा ठेला चालकों के लिए स्टैंड बनाने,निधन पर एक लाख रुपए और घायलों को 25 हजार मुआवजा देने,पूरे बिहार में लावारिस सेवा केंद्र बनाने और चालकों को पुराने की जगह नया रिक्शा देना शामिल है। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष ब...