मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी प्रमुख भाजपा नेता इसमें शामिल हैं। मुरादाबाद निवासी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है। वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह को भी इस परिषद में सदस्य बनाया गया है। बिलारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी को भी राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है। मुरादाबाद के नेताओं को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...