कन्नौज, अप्रैल 7 -- कन्नौज,संवाददाता। आज पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस है 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी और राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। आज स्थापना दिवस के मौके पर हम सब संकल्पबद्ध हैं कि हम पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे। देश के 19 प्रदेशों में हमारी पार्टी की सरकारें है जो सभी सरकारे राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं हमारे लिए राष्ट्रीय हित के मुद्दे सर्वोपरि हैं।यह बात राज्यमंत्री असीम अरुण ने भारतीय जनता पार्टी के 45 व स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।वह...