श्रावस्ती, जून 23 -- इकौना, संवाददाता। आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित किए जा रहे संकल्प शिविर में शामिल होने सोमवार को आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इकौना के श्रीपैलेश में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से मिलकर भाजपा सरकारी पर निशाना साधा। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा देश बिजली कटौती से परेशान हैं। गांवों में तीन चार घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल है। भाजपा राज में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। 6000 विद्यालयों में महज एकल शिक्षक की तैनाती है। ऐसे में बच्चों को कैसी शिक्षा मिल रही होगी समझा जा सकता है। स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे मील योजना से भोजन सुविधा ठीक नहीं ...