नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- बसपा मायावती ने सोमवार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबडेकर पर उनको नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस दौरान मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा राज में भी दलितों के हालात नहीं बदले। मायावती ने सोमवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट। आगे लिखा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर श...