लखनऊ, मार्च 5 -- - यूपी पर नौ लाख करोड़ रुपये का हुआ कर्ज लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश पर नौ लाख करोड़ रुपये का कर्ज कर दिया है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति पर 36 हजार रुपये का कर्ज हो गया है। सरकार के पास जमीनी समस्याओं को लेकर कोई जवाब नहीं है। सरकार निवेश के नाम पर झूठ बोल रही है। दावा 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश का किया जा रहा, लेकिन जमीन पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। निवेश के नाम पर फर्जी निवेशक पकड़े जा रहे हैं। अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो गई है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। आठ वर्ष से बजट की लूट चल रही है। विकास कार्य ठप है। किसान, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी सब परेशान हैं। सरकार हर मोर्चे प...