बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- नगर के डीएम रोड स्थित ग्रीन इंडिया होटल में आयोजित सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक में चीनी मिलों के संचालन एवं अनुमोदन वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान किसानों ने चीनी मिलों के संचालन को लेकर अपने सुझाव दिए। शुक्रवार को आयोजित बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान और गन्ना समिति के सभापति ऋषिपाल शर्मा व ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समिति के सचिव रिपुदमन ने गत वर्ष की सामान्य निकाय की बैठक की पुष्टि, बैलेंसशीट का अनुमोदन, लेखा परिक्षा प्रदिवेदन का अनुमोदन व वर्ष-2025-26 के बजट आदि के बारे में बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि भाजपा राज में प्रदेश का गन्ना किसान खुशहाल है, गन्ना किसानों को उनकी मांग के अनुसार सरकार गन्ने का मूल्य दे रही है। समिति के सभापति ऋषिप...