देहरादून, अप्रैल 30 -- देहरादून। भारतीय जनता पार्टी गुरुवार से प्रदेश में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू करेगी। इसके तहत प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के लिए भी रहना अनिवार्य किया गया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बुधवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पास किया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पास कराना केंद्र सरकार की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और इसे जन जन तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पूरे देश में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत एक से दस मई तक पूरे राज्य ...